केंद्रीय कृषि विकास संस्थान (विकसित राष्ट्र स्थापना लक्ष्यों हेतु केंद्रीय एजेन्सी के रुप में भारत सरकार द्वारा स्वायत्तता प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्रीय उद्यम)

CAGDI
   केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के मूल उद्देश्य:     1. कृषकों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले समस्त कारक को समाप्त करना |      2. ग्रामीण पलायन को बेहद न्यूनतम स्तर पर पहॅुंचाना |      3. गॉंवों में कृषि योग्य भूमि की उर्वरा शक्ति को नष्ट होने से बचाना |      4. पशुधन विकास कार्यक्रम/नीति को मजबूती प्रदान करना ।      5. दुग्ध उत्पादन को बाजार की मांग-पूर्ति के सिद्धान्तानुसार विकसित करना/कराना |      6. पर्यावरण को कृषि कटाई के उपरान्त पुआल इत्यादि को जलाने से उत्पन्न कार्बन से होने वाली क्षति/अन्य से बचाया जाना ।                                                            

   शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय ज्ञापन परिपत्र के साथ केंद्रीय कृषि विकास संस्थान का प्रस्तावित फेलो-शिप सरकारी रोजगार या स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम              शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय ज्ञापन परिपत्र के साथ केंद्रीय कृषि विकास संस्थान का प्रस्तावित फेलो-शिप सरकारी रोजगार या स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम              शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय ज्ञापन परिपत्र के साथ केंद्रीय कृषि विकास संस्थान का प्रस्तावित फेलो-शिप सरकारी रोजगार या स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम              शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय ज्ञापन परिपत्र के साथ केंद्रीय कृषि विकास संस्थान का प्रस्तावित फेलो-शिप सरकारी रोजगार या स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम              शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय ज्ञापन परिपत्र के साथ केंद्रीय कृषि विकास संस्थान का प्रस्तावित फेलो-शिप सरकारी रोजगार या स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम              शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय ज्ञापन परिपत्र के साथ केंद्रीय कृषि विकास संस्थान का प्रस्तावित फेलो-शिप सरकारी रोजगार या स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम              शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय ज्ञापन परिपत्र के साथ केंद्रीय कृषि विकास संस्थान का प्रस्तावित फेलो-शिप सरकारी रोजगार या स्व-रोजगार सृजन कार्यक्रम                                                    

केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान के अभ्यर्थियों हेतु सूचना

1. केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान को पूर्व में प्राप्त लिखित/साक्षात्कार माध्यम से होने वाली सम्पूर्ण भर्तियों का वर्तमान में लघुसूचीयन की कार्यवाही प्रचलित है। लघुसूचीयन के सम्पूर्ण हो जाने के उपरांत संस्थान द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थन पर गहनता से लघुसूचीयन हेतु सूचीकृत किए जाने हेतु सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया जाता है कि लघुसूचीयन में सम्पूर्ण आवेदन पर विचार किया जाएगा एवं उनको लघुसूचीयन में सम्मिलित किया जाएगा। तदनुपरांत परीक्षा तिथि, स्थान, पाली/समय आदि को विभिन्न माध्यमों से घोषित किया जाएगा। जिसकी सूचना प्रेस विज्ञप्तियों आदि माध्यम से सूचित किया जाएगा।

2. प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि घोषित होने के उपरांत केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.cagdi.in पर प्राप्त किया जा सकेगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों को आगामी सूचनायें उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर प्रेषित की जाएंगी।

3. प्रेस विज्ञप्ति लखनऊ उत्तर प्रदेश के सम्मानित सूचना माध्यमों से प्राप्त होगा। जो कि आधिकारिक वेबसाइट www.cagdi.in पर उपलब्ध होगा।

4. केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान परीक्षा तिथि, स्थान, समय, आदि के घटाए/बढ़ाए जाने से संबन्धित समस्त अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है। जिसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से सर्वसाधारण/अभ्यर्थियों हेतु सुगम उपलब्ध होगा।

5. केंद्रीय कृषि विकास संस्थान परीक्षा एवं अन्य संस्थागत गतिविधियों के लिए संस्थागत शून्य भ्रष्टाचार आधारित नीति के क्रम में अपनी सूचना संपर्क व गोपनीयता नीति का पालन करता है, तत्क्रम में अभ्यर्थियों से सहयोग की अपेक्षा करता है।


   भ्रष्टाचार रहित सेवक रोजगार सृजन कार्यक्रम / क्रियान्वयन :- कनिष्ठ लेखा परीक्षक, संयुक्त निदेशक, जिला कृषि प्रबन्धक , केंद्र प्रभारी, सहायक निदेशक , कृषक समन्वयक , पशु सहायक , खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी , विधि अधिकारी , तौल कर्मी , चौकीदार           भ्रष्टाचार रहित सेवक रोजगार सृजन कार्यक्रम / क्रियान्वयन :- कनिष्ठ लेखा परीक्षक, संयुक्त निदेशक, जिला कृषि प्रबन्धक , केंद्र प्रभारी, सहायक निदेशक , कृषक समन्वयक , पशु सहायक , खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी , विधि अधिकारी , तौल कर्मी , चौकीदार           भ्रष्टाचार रहित सेवक रोजगार सृजन कार्यक्रम / क्रियान्वयन :- कनिष्ठ लेखा परीक्षक, संयुक्त निदेशक, जिला कृषि प्रबन्धक , केंद्र प्रभारी, सहायक निदेशक , कृषक समन्वयक , पशु सहायक , खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी , विधि अधिकारी , तौल कर्मी , चौकीदार           भ्रष्टाचार रहित सेवक रोजगार सृजन कार्यक्रम / क्रियान्वयन :- कनिष्ठ लेखा परीक्षक, संयुक्त निदेशक, जिला कृषि प्रबन्धक , केंद्र प्रभारी, सहायक निदेशक , कृषक समन्वयक , पशु सहायक , खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी , विधि अधिकारी , तौल कर्मी , चौकीदार        Implementation of Corruption Free Employment Programme                                       

अद्यत सूचना

केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के रोजगार नियुक्ति अधिसूचना द्वारा अधिसूचित पत्रांक संख्या 0014/के.कृ.वि.सं./रा.मु.उ.प्र./2022-23 दिनांक 03 मई 2022 के क्रम में 04 जून 2022 से 15 जून 2022 एवं 16 जून 2022 से 15 जुलाई 2022 तक में लिखित/मौखिक/साक्षात्कार परीक्षा तिथि को लघुसूचीयन की कार्यवाही प्रचलन में होने के कारण दिनांक 16 जून 2022 को अग्रिम अधिसूचना तक बढ़ाया जाता है ।

बेसिक पे/पे-बैंड आदि से सम्बंधित सूचना

मुख्यतया बेसिक पे,पे-बैंड आदि से सम्बंधित अभ्यर्थियों के विभिन्न प्रश्नों के क्रम में केंद्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा ज़ीरो करप्सन बेस्ड पालिसी के अन्तर्गत संस्थागत रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विगत 03 (तीन) वर्षों के सापेक्ष 33 माह तक नियत वेतनमान लागू होगा। विगत 03(तीन) वर्षों के सापेक्ष 33 माह तक भ्रष्टाचार रहित सेवक पद्धति के तहत कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी आदि का बेसिक पे,पे-बैंड आदि से सम्बंधित स्थायी नियुक्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कृते    
निदेशक   
केंद्रीय कृषि विकास संस्थान



सर्वसाधारण हेतु सूचना

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि "केंद्रीय कृषि विकास संस्थान" संशोधन पूर्व ट्रेड अथवा प्रचलित नाम उत्तर प्रदेश कृषि विकास संस्थान द्वारा प्राप्तांक के आधार पर नहीं अपितु योग्यतांक के आधार पर संस्थागत स्वीकृत @1.5 लाख संविदा आदि पदों की केन्द्र/राज्य सरकार के यथा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश सँख्या 1204/36-3-2018-89(सा0)/2018 दिनाँक 27 जुलाई 2018,1430/36-3-2018-89(सा0)/2018 दिनाँक 27-08-2018,1435/36-3-2018-89(सा0)/2018 दिनाँक 27-08-2018 आदि कार्यवाही/आदेश आदि के क्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के आदेश डायरी सँख्या 5526/LEM/18 दिनाँक 12/11/18 के तहत विगत 2019 एवं 2020 अथवा अन्य में विभिन्न संविदा आदि नियुक्ति अधिसूचना सँख्या यथा
(01) 005/के.कृ.वि.सं./विज्ञा./अधि.(संशो.)/2019-20 दिनाँक 07.05.2019
(02) 41/के.कृ.वि.सं./2019-20 दिनाँक 13-12-2019
(03) 107/के.कृ.वि.सं./2019-20 दिनाँक 26.02.2020 एवं
(04) 131/के.कृ.वि.सं./2020-21 दिनांक 20.05.2020 अथवा अद्यत नियुक्ति अधिसूचना संख्या 131(02)/के.कृ.वि.सं./2020-21 कुल 04(चार) नियुक्ति अधिसूचना
से सम्बन्धित लिखित/मौखिक/साक्षात्कार माध्यमों की परीक्षा के सम्बन्ध में समस्त आवेदकों को अवगत कराना है कि वे अपने प्रोफाइल को दिनाँक 01 मई 2022 से जिसके अद्यत दिनांक 09 मई 2022 से केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के आधिकारिक पोर्टल (https://l.jobs.cagdi.in/) पर अद्यत करें।


   Kindly add invitation@cagdimail.in email address in your email address book. All official invitation messages will be sent using this email id. कृपया अपनी ईमेल पता पुस्तिका में invitation@cagdimail.in ईमेल पता सम्मिलित करें। सभी आधिकारिक आमंत्रण संदेश इस ईमेल आईडी का उपयोग करके भेजे जाएंगे।      Kindly add invitation@cagdimail.in email address in your email address book. All official invitation messages will be sent using this email id. कृपया अपनी ईमेल पता पुस्तिका में invitation@cagdimail.in ईमेल पता सम्मिलित करें। सभी आधिकारिक आमंत्रण संदेश इस ईमेल आईडी का उपयोग करके भेजे जाएंगे।      Kindly add invitation@cagdimail.in email address in your email address book. All official invitation messages will be sent using this email id. कृपया अपनी ईमेल पता पुस्तिका में invitation@cagdimail.in ईमेल पता सम्मिलित करें। सभी आधिकारिक आमंत्रण संदेश इस ईमेल आईडी का उपयोग करके भेजे जाएंगे।                                   
नीति

ZCBP (शून्य भ्रष्टाचार आधारित नीति)

जीरो करप्शन बेस्ड पॉलिसी के अन्तर्गत प्रशासकीय/प्रबन्धकीय/शासकीय/अर्धशासकीय/संस्थानिक/अन्य में भ्रष्टाचार/अनुशासनहीनता/अन्य आदि के मामलों में शिकायत प्राप्ति के उपरान्त निलम्बन (सस्पेंशन) पद्धति को समाप्त करते हुए उसके स्थान पर बर्खास्तगी की कार्यवाही के उपरान्त जॉंच की पद्धति को विकसित किया जाएगा।

जीरो करप्शन बेस्ड पॉलिसी समय-समय पर परिवर्तनीय होगा। किसी भी परिवर्तन का अधिकार अध्यक्ष/प्रबन्ध निदेशक, केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान को होगा अथवा जीरो करप्शन बेस्ड पॉलिसी के अन्तर्गत भ्रष्टाचार/संस्थान विरोधी गतिविधियों अथवा उत्कोच आदि के संगीन मामलों में निलंबन की कार्यवाही समाप्त करते हुए बर्खास्तगी की कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने का प्रावधान प्राविधानित है।

Read more


नीति

निवेश नीति

डी0ई0डी0एस0 योजनान्तर्गत जीरो करप्शन बेस्ड पॉलिसी के अन्तर्गत एन0एन0के0बी0जी0एस0 योजनान्तर्गत सुरक्षित निवेश की व्यवस्था प्राविधानित है।

धान/गेहूं/सब्जियॉं (समस्त कच्चा माल श्रेणी)/दलहन(समस्त कच्चा माल श्रेणी)/तिलहन(समस्त कच्चा माल श्रेणी) की खरीद पर सुरक्षित निवेश की सम्भावना। समस्त खरीददारी GPS के अन्तर्गत CCTV सहित खरीददारी की व्यवस्था प्रस्तावित न्याय पंचायत स्तरीय कृषक सेवा केन्द्र/मिनी कलेक्शन सेण्टर/दुग्ध कलेक्शन सेण्टर पर खरीददारी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना प्राविधानित है।

Read more


नीति

DEDS (दुग्ध उत्पादन उद्यमिता विकास योजना)

केंद्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा दुग्ध उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सीमान्त/ अति निर्धन/ निर्धन/ मझोले/ अन्य कृषकों हेतु संकर नस्लीय गाय/भैंस, शिक्षित बेरोज़गारों हेतु डेयरी पार्लर एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाई, निजी पशु चिकित्सक हेतु पशु चिकित्सा इकाई एवं अन्य हेतु डेयरी इकाई, शीत भण्डारण गृह (दुग्ध हेतु), दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र हेतु अनुदान युक्त ऋण व्यवस्था प्रदान किये जाने का प्रावधान प्राविधानित है|

Read more
नीति

औषधीय कृषि उत्पाद योजना

औषधीय कृषि उत्पाद की खरीददारी पश्चात् उसके प्रसंस्करण हेतु अथवा औषधि निर्माण हेतु संस्थान के स्वयं द्वारा अथवा संस्थान के सहयोगी/अनुबन्धित संस्थान, विश्वविद्यालय/विद्यालय/पंचकर्म इकाई/शोध संस्थानों/अन्य द्वारा सुनिश्चित किए जाने का प्रावधान प्राविधानित है ।

संस्थान द्वारा चिन्हित/पंजीकृत कृषको(औषधीय कृषि उत्पाद योजना अथवा औषधीय पौध मिशन आयुष मंत्रालय भारत सरकार हेतु) समयानुकूलीय/भौगोलिकीय परिवर्तन के आधार पर योजना प्रदान कराया जाएगा ।

Read more

CAGDI का कार्यक्षेत्र

गेंहू और इसके उत्पाद

दालें और इसके उत्पाद

तेल के बीज़ और इसके अन्य उत्पाद

आर्गेनिक कृषि के तौर तरीके

धान और इसके उत्पाद

दूध और इसके उत्पाद

सब्जियाँ और इसके उत्पाद

उर्वरक और कृषि सम्बंधित उपकरण


केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय हेतु महत्वपूर्ण सूचना

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा निजी केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय की स्थापना हेतु दिनांक 17 जनवरी 2020 में श्रीमान कृषि सचिव भारत सरकार नई दिल्ली के सम्मुख प्रस्तुत किये गए खरीद प्रस्ताव पर जारी आदेश डायरी संख्या 472175 दिनांक 17 जनवरी 2020 के तहत केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान से जारी प्रस्ताव पत्रांक 43/के.कृ.वि.सं./2019-20 दिनांक 20 जनवरी 2020 के क्रम में श्रीमान सहायक महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद स्तरीय जारी स्वीकृति/सुझाव आदेश पत्र संख्या 366924/स.म.(त.स.) दिनांक 23.03.2020 तत्क्रम श्रीमान कृषि सचिव भारत सरकार नई दिल्ली 106/के.कृ.वि.सं./2019-20 दिनांक 26 फरवरी 2020 को खरीद कार्यवाही विषयक आख्या/प्रस्ताव/रिपोर्ट अथवा संस्थागत स्वीकृति प्रदान की गयी । मा.मुख्यमंत्री जी उ.प्र.शासन को केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय की स्थापना हेतु खरीद प्रस्ताव पर जारी आदेश संख्या CRCD000732687864 दिनांक 30 जनवरी 2020 के क्रम में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के आदेश पत्रांक-ग्रे.नो./संस्थागत/2020/995 दिनांक 04.02.2020 कार्यवाही सम्पन्न करायी जा चुकी है। तत्क्रम केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय का एन.सी.आर. के ग्रेटर नोएडा में स्थापना हेतु मा.मुख्यमंत्री जी उ.प्र.शासन के कार्यालय से दिनांक 27 जून 2022 में जारी CRCF0013886793 के क्रम में दिनांक 27 जुलाई 2022 में विभिन्न कार्यवाही पश्चात केंद्रीय कार्यालय के नियंत्रणाधीन केंद्रीय मुख्यालय का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है | केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय अथवा वैश्विक स्तरीय केंद्रीय कार्यालय हेतु श्रीमान प्रमुख सचिव माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन CRCD000561464368 दिनांक 27.01.2022 के क्रम में लखनऊ उत्तर प्रदेश में केंद्रीय कार्यालय प्रस्तावित अथवा कार्यवाही प्रचलित है। केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा केंद्रीय कार्यालय के नियंत्रणाधीन वैश्विक स्तरीय केंद्रीय वित्तीय कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थापना प्रस्तावित है।

   सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |     सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |     सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |    सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |